सिट्रोएन (Citroen) ने भारत में अपनी लेटेस्ट कूपे-SUV लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसे 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. ये कीमत फिलहाल सिर्फ उन्हीं ग्राहकों के लिए लागू होगी जिन्होंने 31 अक्टूबर से पहले बुकिंग की है. इस कीमत को देखा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा कि ये नई गाड़ी टाटा नेक्सन को पानी पिला सकती है. बता दें कि नेक्सन के 1.2-लीटर रेवोट्रॉन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर रेवोटॉर्क टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन वेरिएंट 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
सिट्रोएन ने बेसाल्ट की सिर्फ शुरुआती कीमत का खुलासा किया है, और पूरी कीमत लिस्ट आने वाले दिनों में जारी होने की उम्मीद की जा रही है. नई SUV बेसाल्ट काफी हद तक सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस जैसी दिखती है, जिसमें LED डीआरएल के लिए समान V-साइज़ का पैटर्न और एक स्प्लिट ग्रिल भी दिया गया है. इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मिलती हैं. इसके सामने वाले बम्पर पर लाल कलर के साथ सिल्वर फिनिश है, जो इसे एक स्पोर्टी टच देता है.
खूबसूरत है कार का लुक
सिट्रोएन बेसाल्ट को पांच मोनोटोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू और गार्नेट रेड मौजूद है. इसे दो डुअल-टोन ऑप्शन में भी उपलब्ध कराया गया है, जिसमें प्लैटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट, और पेरला नेरा ब्लैक रूफ के साथ गार्नेट रेड शामिल है.
इसके साइज में कूपे रूफलाइन है और इसमें 16 इंच के डुअल-टोन फिनिश वाले अलॉय व्हील मिलती हैं. पीछे की तरफ, इसमें ब्लैक-आउट बंपर के साथ रैपअराउंड हैलोजन टेल लाइट्स मिलती हैं.
बेसाल्ट का केबिन भी कंपनी की SUV C3 एयरक्रॉस की तरह लगता है, जिसमें एक जैसा डैशबोर्ड, डुअल डिजिटल डिस्प्ले (10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), और एसी वेंट का डिज़ाइन भी शामिल है.
इसमें ऑटोमैटिक AC, वायरलेस फोन चार्जर और पीछे की सीटों के लिए एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट (87mm तक) शामिल हैं. हालांकि जिस एक चीज़ की कमी ग्राहकों को इसमें खल सकती है वह है सनरूफ. अगर इसमें सनरूफ मिल जाता तो इस गाड़ी में चार चांद लग जाता.
इसकी सेफ्टी किट में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) शामिल हैं.
Citroen Basalt के दो ऑप्शन मिलते हैं. एक 1.2 L का पेट्रोल इंजन जो 82 hp और 115 Nm की पावर जेनरेट करता है और इस में केवल 5-स्पीड मैनुअल उपलब्ध है. वहीं दूसरा ऑप्शन 110 hp वाला टर्बो पेट्रोल इंजन है, जिसमें 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक (205Nm) दिया गया है.