Bihar News: पश्चिमी चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र में स्थानीय नेता पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने थाने में बीते बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता ने महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि कुछ दिन पहले उसके पिता और चाचा के बीच भूमि विवाद हुआ, जिसे सुलझाने के लिए वह अपने मां के साथ क्षेत्र के स्थानीय नेता के पास गई. उन्होंने दूसरे दिन आवेदन लेकर आने की बात कही.
कई बार किया दुष्कर्म
दूसरे दिन पीड़िता अकेले उनके घर गई, तो उसे पानी पीने के लिए दिया गया. पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई. आरोप है कि तथाकथित नेता ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया. आरोपित नेता ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार महिला के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया.
पति ने महिला को छोड़ा
इस बीच वह गर्भवती हो गई. जानकारी के बाद नेता ने उसका गर्भपात करा दिया. जिसकी जानकारी होने के बाद उसके स्वजन लोक-लज्जा के डर से उसकी शादी दूसरे लड़के से कर दी, जहां उसे एक बच्चा भी हुआ. इसी बीच आरोपी ने उसके पति को वीडियो दिखा दिया, जिससे उसका पति उसे छोड़ दिया.