Sunday, June 4, 2023
Homeबिहारकॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष व उसके पुत्र जाप नेता के घर हुई...

कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष व उसके पुत्र जाप नेता के घर हुई भीषण लूटपाट, पुलिस बनी रही मुकदर्शक ।

मोतिहारी: जिले में बेखौफ अपराधियों के हौसले इस तरह से बुलंद है की पुलिस की गाड़ी खड़ी घटना स्थल से सौ मीटर की दूरी पर खड़ी रही और हथियार से लैस अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट करते रहे और पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस मुकदर्शक बन कर तमाशाबीन बनी रही है ,घटना घोड़ासहन के भारत नेपाल सीमा से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर के रामजानकी कोठी का है.

घटना के बारे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उदय जयसवाल ने बताया की करीब 10 बजे थाने को हमने सूचना दिया कि 20 से 25 की संख्या में हथियारबंद अपराधियो का प्रवेश इस क्षेत्र में हुआ है सूचना मिलने के बाद भी पुलिस एक्टिव नही हुई। जिसका नीतिजा यह हुआ कि रात्रि 11 बजे के करीब अपराधियों ने जाप के प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने घर मे अपराधियों ने घुस तांडव मचाया तथा लूटपाट कर जाप नेता एवं उनके परिजनों घायल कर दिया साथ ही लाखो की समाप्ति लूट आसानी से फरार हो गया है.

साथ ही जाते जाते दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियो ने हस्त निर्मित बम फेक कई राउंड फायरिंग कर भाग निकला जाट नेता अजीत सिंह ने बताया कि अपराधियों का उद्देश्य लूट के साथ तो हत्या करने का भी था, घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सिकरहना डीएसपी एवं स्थनीय पुलिस पहुचे पूरे मामले की जाँच कर रही है, बेतिया से डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच रही है स्थानीय लोगो की भीड़ घटना स्थल पर जुटी हुई है ।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News