Sunday, June 4, 2023
HomeबिहारAadhaar Card Verification: आधार कार्ड नकली है या फिर असली, इस आसान...

Aadhaar Card Verification: आधार कार्ड नकली है या फिर असली, इस आसान प्रोसेस करें पहचान

Aadhaar Card Verification: आधार कार्ड इस समय सबसे अहम दस्तावेजों के रुप में बन गया है। इसके बिना किसी भी काम को करना काफी मुश्किल हो जाता है। फिर चांहे सरकारी काम हो या फिर गैर सरकारी काम हो। सभी कामोंं को करने के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है। यहां तक की किसी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भी आधार कार्ड की जरुरत होती है। इसलिए आधार कार्ड का होना बेहद ही जरुरी होता है। आधार कार्ड के जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसको लोगों की पहचान और पते आदि के प्रमाण के रुप में पेश किया है। आधार कार्ड में एक 12 अंकों का नंबर होता है।

जानकारी के लिए बता दें कि आधार अधिनियम, 2016 की धारा 7 के तहत मिलने वाले लाभों, सेवाओं और सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आधार संख्या वैध है या फिर नहीं, ये जानने के लिए आधार कार्ड को वेरिफकेशन करना बेहद ही जरुरी हो जाता है। कई बार गलत बायोमेट्रिक्स होने से आधार कार्ड डीएक्टीवेट हो जाता है। काफी लोग नकली या फिर फेक आधार कार्ड बनवाने का प्रयास करते हैं। इससे जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए UIDAI के द्वारा वेरिफिकेशन की सहुलियत दी गई है।

aadhar

हमारे पास एक साधारण प्रोसेस हैं जिसके सत्यापन से ये पता चल सकता है कि आधार कार्ड सहीं है या फिर फेक है। बल्कि ये भी जान सकते हैं कि उसमें दी गई सारी जानकारी सही है या नहीं। UIDAI के द्वारा आधार कार्ड को अप्रूव करने के लिए एक क्यआर कोड दिया गया है।

फटाफट जानें क्यूआर कोड से आधार कार्ड को कैसे सत्यापित करें?

आधार कार्ड को क्यूआर को से सत्यापित करने के लिए सबसे पहले Google Play Store या फिर Apple Store से mAadhaar ऐप को डाउनलोड करें इसके बाद अपने फोन में इंस्टॉल करें। इसके बाद ऐप को ओपन करें और स्क्रीन के ऊपरी दाएं तरफ कोने में क्यूआर कोड आइकन पर टैप करें। इसके बाद अपने फोन के कैमरे को आधार कार्ड, ई-आधार या फिर आधार पीवीसी पर बने क्यूआर कोड के सामने लाएं जिससे आप आधार कार्ड के असली और नकली होने की पहचान कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News