Thursday, June 1, 2023
HomeबिहारBageshwar Dham: बागेश्वर सरकार के अजब-गजब भक्त, पटना पहुंची मुस्लिम श्रद्धालु, पैदल...

Bageshwar Dham: बागेश्वर सरकार के अजब-गजब भक्त, पटना पहुंची मुस्लिम श्रद्धालु, पैदल चलकर आया अंगद

Bageshwar Dham: बिहार के लोगों को हनुमंत कथा सुनाने के लिए बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंच गए हैं। इधर लाखों की तादाद में बाबा के भक्त और हिंदू धर्म के श्रद्धालुओं ने नौबतपुर में डेरा डाल दिया हुआ है। पटना के चप्पे-चप्पे में बागेश्वर सरकार के भक्त पहुंच गए हैं। लाखों श्रद्धालु बागेश्वर सरकार का एक झलक पाने के लिए लालायित होकर सुबह से ही जहां जगह मिली वहीं इंतजार कर रहे हैं। इस बीच कुछ खास किस्म के श्रद्धालु बाबा से मिलने पहुंचे हैं। इनमें एक है ‘मुन्नी खातून’ और दूसरे हैं ‘अंगद महाराज’।

बिहार में बाबा बागेश्वर के आगमन की सूचना आते ही नीतीश सरकार के मंत्री तेजप्रताप ने एलान कर दिया कि बागेश्वर बाबा हिंदू-मुस्लिम कराने आ रहे हैं। इसलिए उनका विरोध करेंगे और एयरपोर्ट पर ही घेराव कर देंगे। तेज प्रताप की राजनीति को मुन्नी खातून नामक एक मुस्लिम महिला ने दिया है। मुन्नी खातून धर्म से मुसलमान है लेकिन उसकी आस्था बागेश्वर सरकार से जुड़ी है। यही कारण है कि वह पटना पहुंच गई है ताकि बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री से मिलकर अपनी समस्या का निदान पा सके। मुन्नी सुबह से ही होटल पनाश के पास बाबा का इंतजार कर रही है जहां पूरे 5 दिन धीरेंद्र शास्त्री विश्राम करेंगे।

Bageshwar Dham

मुन्नी चुपचाप बाबा का इंतजार कर रही थी। इसी बीच लिबास के कारण कुछ मीडिया कर्मियों की नजर उस पर पड़ी। गरीबी से परेशान मुन्नी अपनी बात नहीं बता पा रही थी। पूछने पर उसने बताया कि वह कुछ समस्याओं से परेशान है जिसे बागेश्वर बाबा से ही मिलकर बताएगी। पत्रकारों के सवाल पर मुन्नी खातून ने बताया कि वह मुस्लिम समाज की महिला है लेकिन बागेश्वर सरकार पर उसे पूरा भरोसा है। उसे पता चला कि बाबा पटना आ रहे हैं तो जैसे तैसे पहुंच गई।

बागेश्वर धाम सरकार के दूसरे खास भक्त हैं अंगद महाराज। अंगद गोपालगंज से नौबतपुर तक पैदल ही आए हैं। लगभग 200 किलोमीटर की पदयात्रा कर बाबा के दर्शन करने अंगद पटना पहुंचे हैं। अंगद ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री से हनुमान कथा सुनने के लिए वह पटना आए हैं। उन्हें सिर्फ यूट्यूब पर देखा था और साक्षात दर्शन करेंगे।

27 साल श्री अंगद महाराज संत परंपरा में शामिल हो गए हैं और धार्मिक स्थानों तक पदयात्रा करते रहते हैं। बागेश्वर सरकार से मिलने जाने के लिए उन्होंने पदयात्रा का संकल्प लिया था और इसी लिए परिवहन की सुविधा होने के बावजूद इतनी गर्मी में पैदल चलकर पटना पहुंचे। महाराज ने बताया कि 22 साल की उम्र से ही वह पदयात्रा कर रहे हैं।

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: हम हिंदू-मुस्लिम नहीं, हिंदू-हिंदू करने आए हैं-बोले बागेश्वर बाबा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News