Patna: पटना जंक्शन के पास जामा मस्जिद के पास रमजान के आखिरी जुमे की नमाज के दिन यहां नमाज पढ़ने आए कुछ लोगों ने अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए. नारे लगाने वालों में एक की पहचान रईस गजनबी के रूप में हुई है. रईस गजनबी ने इस दौरान योगी -मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. नारा लगा रहे रईस गजनबी ने अतीक अहमद को शहीद बताया. कहा कि उनकी पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की गई है. आज हमने दुआ किया कि अतीक अहमद की शहादत को कबूल फरमा.
अतीक अहमद की योगी सरकार ने हत्या करायी. अतीक अहमद को मरवाने में कोर्ट, मीडिया सरकार और पुलिस सबका हाथ है. इसके साथ ही नारे लगाने वाले ने कहा कि अगर उसने गलत काम किया है, तो इसके लिए कोर्ट है. अगर उन्हें कोर्ट से सजा मिलती और उन्हें फांसी पर भी चढ़ा दिया जाता, तो हमलोग कुछ नहीं बोलते. लेकिन जिस तरीके से उन्हें मारा गया है, वह प्लान के साथ की गई हत्या है. यह भी कहा कि अतीक अहमद और अशरफ की शहादत हुई है. अतीक अहमद के साथ समाजवादी पार्टी ने भी नाइंसाफी की.
सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा- थानाध्यक्ष
जानकारी के अनुसार, पटना जंक्शन के पास मस्जिद में जुमे की नमाज अता करने के बाद जब लोग निकल रहे थे, तब वहां कुछ यूट्यूबर्स ने यूपी के अतीक अहमद और अशरफ के शूटआउट प्रकरण पर राय मांगी. इस दौरान कुछ लोग ‘अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे लगाने लगे. इसके साथ ही, लोगों ने ‘मोदी-योगी मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए. इस बीच थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि वरीय अधिकारियों से अनुमति लेकर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की चेष्टा करने के आरोप में यूट्यूबर्स पर भी प्राथमिकी की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है.
भाजपा का ट्वीट – ‘जब सरकार में बैठ गए हो नकारे, तो माफियाओं का क्यों ना लगे नारे
पटना में हुई नारेबाजी पर प्रतिक्रिया भी आने लगी है. बिहार भाजपा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर घटना पर प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने इसके लिए नीतीश सरकार को ही जिम्मेदार बताया है. उसने ट्वीट किया ‘जब सरकार में बैठ गए हो नकारे, तो माफियाओं का क्यों ना लगे नारे!
अतीक अहमद का मामला यूपी का है – इमाम
वहीं, पटना जिला प्रशासन ने एक मीडिया चैनल के वीडियो पर ट्वीट किया है, जिसमें पटना मस्जिद के इमाम मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. इमाम कह रहे हैं कि अतीक अहमद का मामला यूपी का है. इसे यूपी की सरकार और वहां के लोग समझें. हमारे यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और जिनका लॉ एंड ऑर्डर बेहतरीन है. उससे अच्छा मुख्यमंत्री हमें पूरे हिंदुस्तान में नहीं मिलेगा.
Related