पूर्वी चंपारण: बिहार में मोतिहारी जहरीली शराब कांड में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच शहर में एक और बड़ा हादसा हुआ। यहां एक फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक हो गई। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ये गैस एक कोल्ड स्टोरेज से तब लीक हुई जब यहां अमोनिया पाइप की गैस किट फट गई।
इसके बाद वहां से गैस निकल कर इलाके में फैलने लगी। लोगों को अचानक आंख में जलन और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। तब पता चला कि कुछ गड़बड़ हुई है। इस दौरान करीब 5 हजार की आबादी की जान खतरे में आ गई। कई लोग बीमार भी पड़ गए। कुछ लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा, हालांकि उन्हें ठीक होते ही छुट्टी दे दी गई।
उधर हादसे की खबर मिलते ही सर्किल ऑफिसर, छतौनी और मुफ्फसिल के थानेदार फैक्ट्री के पास पहुंच गए। ये सबकुछ तब हुआ जब बड़ीयारपुर नेशनल हाइवे के किनारे मौजूद RB कोल्ड स्टोरेज में अचानक धमाके जैसी आवाज आई। आवाज इतनी तीव्र थी कि वहां मौजूद मजदूर भी फैक्ट्री से निकल भागे।
इसी के बाद वहां से गैस रिसने लगी। चुंकि कोल्ड स्टोरेज के पास ही रिहायशी इलाका था, सो गैस के असर से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और उनकी आंखों में जलन भी होने लगी। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान ही कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर मुन्ना आलम और विद्या यादव ने बहादुरी दिखाई। दोनों फैक्ट्री के अंदर घुसे और किसी तरह से फटी हुई गैस किट को बंद कर दिया।
कोल्ड स्टोरेज बंद करने की मांग पर अड़े लोग
कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस के रिसाव के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना से नाराज लोग स्टोरेज को बंद करने की मांग कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि स्टोरेज में किसी तरह की सुरक्षात्मक व्यवस्था नहीं थी.
इतने मजदूरों के बीच केवल एक ऑक्सीजन मास्क था, जो काम नहीं कर रहा था. घटना की जानकारी देते हुए सीओ पिंटू कुमार ने बताया कि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रिसाव पर काबू पाया जा सका. स्थिति अब सामान्य है.