पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. प्रतिदिन नए मामले की संख्या में इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं. इनमें पटना के 17 मामले मिले हैं, भागलपुर के 6 और गया और मुंगेर के तीन-तीन मरीज हैं. वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 174 हो गई है. पटना में पीएमसीएच, जयप्रकाश नगर, बेली रोड जैसे इलाके के लोगों में संक्रमण के नए मामले मिल रहे हैं. बताते चलें बीते 24 घंटे में प्रदेश में 32302 मरीजों की कोरोना जांच हुई है.
ये भी पढ़ें: Weather Update Today: देश के इन राज्यों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट; पढ़ें आज का मौसम अपडेट
आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल का कहना है कि अस्पताल पूरी तरह से कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए तैयार है. सभी जरूरी दवाइयों का स्टॉक अस्पताल में मौजूद है. फिलहाल संक्रमण को लेकर अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सीवियरिटी कम रह रही है. लोग हल्के से मध्यम लक्षण से संक्रमित हो रहे हैं लेकिन फिर भी जो लोग कोमोरबिडिटी से जूझ रहे हैं, उनके लिए यह घातक हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें. चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें, क्योंकि प्रदूषण के साथ-साथ कोरोना और अन्य वायरल बीमारियों से बचाने में मास्क कारगर है.
ये भी पढ़ें: Land for job scam: तेजस्वी यादव की आज दिल्ली में ED के सामने पेशी, नौकरी के बदले जमीन मामले में होगी पूछताछ!
डॉक्टर मनीष मंडल का कहना है कि कोरोना के मामले जिस प्रकार बढ़ रहे हैं, जरूरी हो गया है कि लोग अपने फेफड़े को मजबूत करने के लिए योगा और प्राणायाम करें, रात के समय गर्म पानी का भाप लें. हैंड हाइजीन पर विशेष ध्यान रखें और वैक्सीनेशन का कोई डोज बचा हुआ है तो वह पूरा करें. उन्होंने बताया कि वैक्सीन संक्रमण की गंभीरता को शरीर से कम कर रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी हालात नियंत्रण में हैं और चिंतित होने के बजाय जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है. इसके लिए जरूरी है कि कोरोना संबंधित एसओपी का पालन करें.