पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला एक बार फिर बढ़ने लगा है. शनिवार को पूरे प्रदेश में 198 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस 198 में से 71 मरीज पटना में मिले हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के अस्पतालों में 3 नए कोरोना मरीज एडमिट हुए हैं. अस्पतालों में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या 15 से बढ़कर के 18 हो गई है. पटना में 2 नए मरीज एडमिट हुए हैं और यह संख्या बढ़कर 9 हो गई है. पटना में 9 एक्टिव मरीज सरकारी और निजी स्तर के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं.
यह भी पढ़ेंः Bihar Panchayat By Election: बिहार में पंचायत उपचुनाव की कभी भी हो सकती है घोषणा, चुनाव आयोग ने तेज की तैयारी
विभागीय आंकड़े के अनुसार प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 860 हो गई है. पटना में ही 392 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा पूर्णिया में 60, भागलपुर में 55, गया में 51, मुंगेर में 39, खगड़िया में 38 और मुजफ्फरपुर में 28 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश में अप्रैल के महीने में 3 सप्ताह में ही एक्टिव मरीजों की संख्या में 96 गुना इजाफा हुआ है. 1 अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या 9 थी, वही 22 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर के 860 पर आ गई है.
शनिवार को 198 नए मामले मिले हैं, इससे पहले इससे अधिक साढ़े 8 महीने पहले 5 अगस्त 2022 को 225 नए मामले सामने आए थे. उस समय पटना में 68 मामले मिले थे और यह 225 मामले 119911 सैंपल की जांच में सामने आए थे. शनिवार को प्रदेश में 198 नए मामले जो सामने आए हैं, वह 52000 सैंपल की जांच में सामने आए हैं. यानी बीते साढे 8 महीने पहले संक्रमण के जब 225 नए मामले सामने आए थे, उसके तुलना में अभी के समय दुगनी रफ़्तार से संक्रमण फैल रहा है. इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.