Sunday, June 4, 2023
Homeबिहारबिहार: प्रेमी जोड़े ने खाया जहर...युवक की मौत, 14 मई को थी...

बिहार: प्रेमी जोड़े ने खाया जहर…युवक की मौत, 14 मई को थी प्रेमिका की शादी

गयाः बिहार के गया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया। इसमें प्रेमी की मौके पर मौत हो गई है। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका के परिवार ने उसकी दूसरी जगह शादी तय की थी, जिस कारण दोनों ने जहर खा लिया।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के भदवर थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव की है। मृतक की पहचान पूर्व वार्ड सदस्य तेतरी देवी के पुत्र रूपेश कुमार (25) के रूप में हुई है। रूपेश कुमार का रिभा कुमारी से पिछले 4 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि रिभा कुमारी की 14 मई को शादी है और रिभा रूपेश से शादी करना चाहती है, जबकि रूपेश कैंसर का मरीज था। वह रिभा को शादी करने से मना कर रहा था। लेकिन प्रेमिका कुछ भी सुनना नहीं चाह रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार की रात दोनों के बीच मुलाकात हुई थी। इसी दौरान दोनों ने जहर खाया था। वहीं प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमिका का इलाज चल रहा है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि प्रेमिका की पहले भी शादी हो चुकी है। उसने पहले पति ने उसे छोड़ दिया था। इसके बाद रिभा के परिजनों ने उसकी फिर से शादी तय की थी।

बिहार की छात्रा की रांची में हत्या, हॉस्टल के पास मर्डर कर पैदल ही भाग निकला आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News