Thursday, June 1, 2023
HomeबिहारBIHAR: प्रेमी ने दोस्तों से शेयर किया लड़की का आपत्तिजनक VIDEO पीड़िता...

BIHAR: प्रेमी ने दोस्तों से शेयर किया लड़की का आपत्तिजनक VIDEO पीड़िता ने डर से स्कूल जाना छोड़ा

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक प्रेमी की नापाक हरकत सामने आई है, जहां प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का धोखा से अश्लील वीडियो बना कर दोस्तों के पास भेज दिया. घटना सामने आने के बाद पीड़िता ने आवेदन देकर थाने में इंसाफ की गुहार लगाई है, मामले दर्ज होने के बाद पुलिस प्रेमी को तलाश करने में जुट गई है.

दरअसल मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा को उसके प्रेमी ने प्यार का झांसा देकर नहाने के दौरान न्यूड वीडियो बनवाया और फिर उसे अपने दोस्तों में बांट दिया. वीडियो वायरल होने के बाद उसके दोस्तों ने लड़की से छेड़खानी शुरू दी. जब इसका विरोध पीड़िता के भाई ने किया तो उसके दोस्तों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और बार-बार परिवार के सदस्यों को जान से मार देने की धमकी देना शुरू कर दिया.

डर से पीड़िता ने पढ़ाई लिखाई छोड़ी

इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय काजीमहमदपुर थाना में प्रेमी सहित 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. सभी आरोपी छात्रा के प्रेमी के दोस्त हैं. पीड़िता ने बताया कि इज्जत लूटने के डर से पढ़ाई लिखाई भी करने नहीं जा रही. बहुत डर लग रहा है यह सभी अपराधिक किस्म के लड़के हैं, हमेशा नशे में रहते हैं कहीं कुछ गलत कर देंगे इस डर से कहीं नहीं निकल पा रहे हैं.

“सभी लड़के अपराधिक प्रवृति के हैं हमेशा नशे में रहते हैं. डर से स्कूल जाना भी छोड़ दिया है, बाहर नहीं निकलती हूं कि कहीं कुछ मेरे साथ गलत ना हो जाए” पीड़िता

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, पूरे मामले पर काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार ने कहा कि एक छात्रा का न्यूड वीडियो वायरल को लेकर आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

“छात्रा का अशलील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है, मामले की जांच की जा रही है, किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा”- दिगंबर कुमार, थानाध्यक्ष

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News