Thursday, June 1, 2023
HomeबिहारBihar News: अररिया में भीषण आग की चपेट में आए 12 घर,...

Bihar News: अररिया में भीषण आग की चपेट में आए 12 घर, 3 बच्चों की दर्दनाक मौत

Araria: अररिया जिले में देर रात लगी भीषण आग में 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना भरगामा प्रखण्ड अन्तर्गत बीरनगर बीसरिया पंचायत के बीसरिया गांव की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. हल्की सी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक करते करते करीब 12 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जिस वक्त ये हादसा हुआ लोग अपने घरों में सो रहे थे. हादसे में 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं, एक शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जिसे इलाज के लिए पास ही के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

गांव में मातम का माहौल

आग लगने के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई. लोग आग को बुझाने के लिए प्रयास करते दिखे. पूरे गांव में अफरा तफरी फैल गई. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की सूचना पर SDPO भी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ फारबिसगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना देर रात की है. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है. मौके पर पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, 3 बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News