गोपालगंज. गोपालगंज में बेटे की निकाह से पहले उसकी मां की मामूली बात को लेकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी, जबकि मृत महिला के बटे समेत चार लोग जख्मी हो गए. घटना मांझा थाना क्षेत्र के भवानीगंज गांव की है. मृतक महिला का नाम शायरा खातून है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं. वहीं, गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले को गंभीरता से लिया और सदर एसडीपीओ प्रांजल को टीम गठित कर दोषियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये हैं.
बताया जाता है कि मो. फारूक की गुरुवार को निकाह होनी थी. लेकिन, इससे पहले मिलाद के दौरान ही पड़ोसियों ने खूनी साजिश रची और मिलाद के दौरान ही ईंट और लाठी-डंडे के साथ धारदार हथियार से परिवार पर हमला बोल दिया. घटना में मुस्ताक अंसारी की पत्नी शायरा खातून, अब्दुल गफार और इश्तेयाक अली समेत पांच लोग जख्मी हो गए.
आस-पास के लोगों की मदद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से शायरा खातून को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया. गोरखपुर में जाने के दौरान महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर, गांव में शव के पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
परिजनों का आरोप है कि नाला के तीन इंच की पाइप खुद की जमीन में निकाला जा रहा था, जिसका विरोध करते हुए पड़ोसियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. इधर, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की मौजूदगी में महिला के शव को सुपुर्द-ए-खाक कराया.
वहीं, महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने मुस्ताक अंसारी के फर्दबयान पर स्थानीय थाने में आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें अलाउद्दीन अंसारी, जुनैद अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, असगर अली, इरफान अली, शायदा खातून, मोहम्मद शाह , अब्दुल्लाह शाह को नामजद किया गया है.