Patna News: बिहार पुलिस में ट्रांसफर-पोस्टिंग का सिलसिला अभी जारी है. नीतीश कुमार सरकार ने गुरुवार (20 अप्रैल) को भी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. 20 अप्रैल को 11 डीएसपी का तबादला हुआ, जबकि 19 अप्रैल को 19 डीएसपी इधर से उधर किए गए थे. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
बिहार एटीएस में रहे रवीश कुमार को गया का अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मनीष कुमार सिन्हा को विशेष कार्यबल का अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) बनाया गया है. वहीं अपराध अनुसंधान विभाग में अपर पुलिस अधीक्षक (कमजोर वर्ग) मदन कुमार आनंद को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) में ASP की भूमिका दी गई है.
मुकुल परिमल पांडेय को नई जिम्मेदारी
सिवान के SDPO अशोक कुमार आजाद को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर का DSP बनाया गया है. पटना रेल IG के कार्यालय में DSP रहे जयप्रकाश सिंह को वैशाली का रक्षित DSP बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मुकुल परिमल पांडेय को पटना का रेल DSP, गया के वजीरगंज के SDPO अजय कुमार सिंह को CTS नाथनगर का DSP जबकि पूर्णिया सदर के SDPO सुरेंद्र कुमार सरोज को बीसैप-12 भीमनगर सुपौल का DSP बनाया गया है.