Thursday, June 1, 2023
HomeबिहारBihar: तीन दिन में दो शादी, 2 KM की दूरी पर रहती...

Bihar: तीन दिन में दो शादी, 2 KM की दूरी पर रहती थीं पत्नियां; सालगिरह से पहले अरेंज-लव मैरिज ने पहुंचाया जेल

मुजफ्फरपुर। तीन दिन में दो शादी। एक अरेंज मैरिज और एक प्रेम विवाह। एक पत्नी स्वजन की पसंद तो दूसरी अपनी पसंद की। फिर दोनों पत्नियों को महज दो किमी की दूरी के आसपास लगभग एक साल तक अलग-अलग रखा। हालांकि, पुरानी कहावत है कि इश्क और मुश्क नहीं छिपता है, सो यह राज भी खुल ही गया। अब शादी की सालगिरह से पहले ही उसे जेल जाना पड़ा।

यह कहानी है शहर के युवक विकास पासवान की। उसने पिछले साल 25 अप्रैल को सकरा थाना के विद्याझांप की पुष्पा कुमारी से शादी की, मगर विवाह के पूर्व प्रेमिका से संबंध का दबाव भारी पड़ गया। इस कारण अगले तीन दिन बाद ही 28 अप्रैल को प्रेमिका से भी शादी कर ली। प्रेमिका को दामूचक से दो किमी दूर अघोरिया बाजार के आसपास अलग किराए के मकान में रखा।

इसी बीच पहली पत्नी को कानों-कान सूचना लग गई। उसने काजीमोहम्मदपुर थाने में पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कुछ ही दिन में बदल लेता था ठिकाना

युवक की पहली पत्नी पुष्पा कुमारी ने बताया कि पिछले साल 25 अप्रैल को उसकी शादी दामुचक निवासी विकास पासवान के साथ हुई थी। कुछ दिनों बाद मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। पति के व्यवहार पर उसे शक होने लगा। जानकारी मिली कि उसने दूसरी युवती से शादी कर ली है। कुछ ही दिनों में मकान बदल लेता था।

दोस्त ने युवती से कराई थी मुलाकात

शादी से पहले विकास की लेनिन चौक की एक युवती से उसके दोस्त ने मुलाकात कराई थी। कुछ दिनों में ही प्रेम परवान चढ़ने लगा। इस बीच विकास के घरवालों ने उसकी सादी पुष्पा से करा दी। हालांकि, शादी के बाद भी प्रेमिका से उसने संबंध बनाए रखा। तीन दिन बाद उससे भी शादी रचा ली। काम के बहाने निकलकर दूसरी पत्नी के साथ रहता था। दूसरी पत्नी से एक साल की बेटी भी है। काजीमोहम्मदपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News