DESK: भभुआ के चांद थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक शादी का झांसा देकर 22 साल की विधवा का यौन शोषण करता रहा। आरोपी युवक महिला के संपर्क में तब आया जब उसका पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। पति की मौत के बाद जब वह चांद थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित अपने मायके आई तो युवक भी अपने रिश्तेदार के घर रहने लगा। लेकिन, जब शादी करने की बात आई तब उसने इंकार कर दिया। मामले में पीड़िता ने चांद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
विधवा युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप
पुलिस ने पीड़िता का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराकर न्यायालय में बयान दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि पीड़िता को डेढ़ साल का एक बच्चा भी है। थाने में दिए गए आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि जब उसकी शादी हुई थी, तब उसका पति शराब पीता था। नशे में वह उसे मारता-पीटता था। उसी समय से आरोपी युवक उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में था।
युवक ने किया था शादी का वादा
पीड़िता ने बताया कि पति की मौत हो जाने के बाद आरोपी उससे शादी करने व साथ निभाने का वादा किया। जब वह अपने मायके आई तो वह भी अपने रिश्तेदारों के यहा आकर रहने लगा। जब उसके मायके के परिजनों ने शादी करने की उससे बात की और उसपर दबाव डालने लगे तो आरोपित मुकरने लगा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।