Sunday, June 4, 2023
HomeबिहारBihar Weather: बिहार के लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों...

Bihar Weather: बिहार के लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Bihar Weather update : गर्मी के वजह से बीते कुछ दिनों से प्रदेश के लोग काफी परेशान है. गर्मी इतनी ज्यादा पड़ रही है कि घर से निकलना मुश्किल हो गया है. हालांकि अब गर्मी से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बिहार के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के लिए जल्द ही बारिश होने संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

20 मई को कई जिलों में बारिश का अलर्ट

राजधानी मौसम विज्ञान के अनुसार, आज यानी शनिवार 20 मई को कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. प्रदेश में इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटा से हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ-साथ वज्रपात और बादल गरजने की भी संभावना है. आज लोगों को गर्मी से काफी आराम मिल सकता है. बारिश से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

कई जिलों में लू चलने की संभावना

बारिश को लेकर किसानों को भी सतर्क रहने के लिए कहा है. वहीं मौसम विज्ञानी के मुताबिक, अभी फिलहाल कहीं पर बारिश तो कहीं पर गर्मी की संभावना बनी रहेगी. इस दौरान सभी लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. हालांकि इसके अलावा भभुआ, गया और औरंगाबाद में लू का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2-3 दिनों तक दक्षिण बिहार के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा. हालांकि 3 दिनों बाद फिर से तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. वहीं बता दें कि उत्तर बिहार के तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News