Thursday, June 1, 2023
HomeबिहारजमुईBIHAR: लूडो खेलते-खेलते सास को दामाद से हो गया Love, मिलने पहुंचा...

BIHAR: लूडो खेलते-खेलते सास को दामाद से हो गया Love, मिलने पहुंचा तो लोगों ने ऐसे उतारा इश्क का बुखार

जमुई : कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, ये कब किससे हो जाए कोई नहीं जानता. कई बार इश्क में पड़े शख्स को अच्छे-बुरे का भी ध्यान नहीं रहता. बिहार में ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया. बिहार के जमुई से भी ऐसी ही एक अजब-गजब प्रेम कहानी सामने आई है. यहां ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते एक सास अपने दामाद को दिल हार बैठी. रिश्तों की लकीर को पार करते हुए दोनों चोरी-चोरी मिलने लगे और प्यार परवान चढ़ गया. इतना ही नहीं दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खा लीं.

दोनों एक-दूसरे से शादी करने के सपने देखने लगे लेकिन यह कहानी अंजाम पर पहुंचने से पहले ही खत्म हो गई. युवक गुपचुप तरीके से अपनी प्रेमिका यानी सास से मिलने पहुंच गया लेकिन ग्रामीणों को इस बात की भनक लग गई. गांववालों ने युवक को सास के साथ इश्क फरमाते रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मामला बरहट थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

बताया जा रहा कि बुधवार (17 मई) की देर रात युवक अपनी चचेरी विधवा सास से मिलने के लिए उसके मायके पहुंच गया. उसने सोचा नहीं था कि परिजन और स्थानीय लोग उसे पकड़ लेंगे. ग्रामीणों ने पहले तो युवक की पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के मुताबिक, महिला के पति का कुछ सालों पहले निधन हो गया था. जिसके बाद वो अपने जेठ के दामाद को दिल दे बैठी. तकरीबन 3 सालों से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आरोपी युवक कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन में लूडो खेला करता था. ऑनलाइन लूडो खेलते ही दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया था.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News