Sunday, June 4, 2023
HomeबिहारपटनाBIHAR: वाह रे क‍िस्‍मत! एक लड़के के प्‍यार की इतनी भारी ड‍िमांड,...

BIHAR: वाह रे क‍िस्‍मत! एक लड़के के प्‍यार की इतनी भारी ड‍िमांड, जब सड़क पर एक दूसरे से लड़ने लगी लड़क‍ियां, जानें आगे क्‍या हुआ?

DESK: आपने प्‍यार में लैला और मंजनू जैसे कई क‍िस्‍से सुने होंगे, लेक‍िन ब‍िहार के पटना में प्‍यार का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने भी उसके बारे में सुना है वो सुनकर दंग रह गया है. हर शख्‍स ये ही सोच रहा है क्‍या है उस लड़के की क‍िस्‍मत? आपको भी पढ़कर कुछ अटपटा सा लग रहा होगा, पर यह सच्‍चाई है. असल में पटना की सड़क पर दो लड़क‍ियां आपस में भ‍िड़ गई और दोनों के बीच दे दनादन शुरू हो गया. इस बीच कुछ युवक सामने आए और उन्‍होंने दोनों लड़क‍ियों के बीच चल रही लड़ाई को छुड़वाया. जब उनसे पूछा गया क‍ि वह क‍िस ल‍िए लड़ रही हैं तो उन्‍होंने जो भी बताया उसे जानकर हर कोई हैरान था.

बिहार की राजधानी पटना के पॉश इलाके कंकड़बाग में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो युवतियां बीच सड़क पर आपस में ही भिड़ गई. कंकड़बाग में मेदांता हॉस्पिटल के पास यह घटना उस वक्त हुई जब एक युवती ने अपने प्रेमी को दूसरी युवती के साथ बाइक से जाते देखा. सड़क पर खड़ी युवती ने युवक की जबरन बाइक रुकवा दी और उससे बहस करने लगी. इसी बीच बाइक पर बैठी युवती की नोकझोंक शुरू हुई. बीच में बात आगे बढ़ी तब दोनों ने एक दूसरे के बाल पकड़ लिए और बीच सड़क पर उसे खींचने लगी.

इसके बाद एक दूसरे पर लात घुसे भी बरसने लगे. सड़क से गुजर रहे लोगों को पहले इस बात का अहसास नहीं हुआ कि फसाद की वजह क्या है? लेकिन जब उन्हें मामले की जानकारी मिली तो सभी ने हैरानी जताई. उधर, इन दोनों के बीच हो रहे झगड़े को देखकर प्रेमी युवक मौके से बाइक लेकर फरार हो गया. काफी देर तक जारी अफरा-तफरी के बीच पुलिस जब मौके पर पहुंची तब दोनों युवतियों ने वहां से हट जाना ही मुनासिब समझा.

इस घटना ने हमारी सामाजिक व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. खासकर अब अल्पवयस्क युवक-युवतियों की यह हरकत अभिभावकों के लिए एक बड़ा संदेश है कि वह अपने बच्चों पर ध्यान रखें नहीं तो फिर इसके दुष्परिणाम समाज पर घातक प्रभाव डाल सकते हैं. बहरहाल इस घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे में उस युवक की तलाश करने में जुटी है जो सारे फसाद की जड़ था.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News