Sunday, June 4, 2023
HomeबिहारनालंदाBMP जवान की बेटी ने घर में की खुदकुशी, पिछले महीने ही...

BMP जवान की बेटी ने घर में की खुदकुशी, पिछले महीने ही फर्स्ट डिवीजन से पास की थी मैट्रिक

बिहारशरीफ. बड़ी खबर बिहार के नालन्दा से है, जहां एक नाबालिग छात्रा ने खुदकुशी की है. घटना सिलाव थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव की है, जहां गुरुवार की रात किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका इंद्रजीत कुमार की (15) वर्षीय पुत्री अंजली भारती है. इस मामले में परिजनों का कहना है कि अंजली कई महीनों से परेशान रह रही थी, इसी वजह से उसने फांसी लगा आत्महत्या की है. घटना की सूचना परिजनों से मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.

किशोरी के पिता इंद्रजीत कुमार मुंगेर जिला में बीएमपी जवान के पद पर कार्यरत हैं. बेटी की आत्महत्या की सूचना पर वह देर रात गांव पहुंचे और शव को लेकर सदर अस्पताल आए. किशोरी दो भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी, और इसी वर्ष उसने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें वह फर्स्ट डिवीजन से पास हुई थी.

किशोरी को पूर्णिया से किया गया था बरामद

बता दें कि किशोरी अपने माता-पिता के साथ पिछले 5 सालों से बिहारशरीफ में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी. पिछले साल अक्टूबर महीने में किशोरी लापता हो गई थी, जिसकी शिकायत उसकी मां ने लहेरी थाना ने की थी. इसके बाद पुलिस ने मामलों की जांच करते हुए किशोरी को पूर्णिया से बरामद कर लिया था. किशोरी के कोर्ट में बयान के आधार पर दो लोगों पर मानव तस्करी का आरोप लगा.

दोनों आरोपी घटना के बाद फरार चल रहे थे, तभी न्यायालय के आदेश पर लहेरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के मंगला स्थान निवासी निशांत कुमार एवं राजू उर्फ श्रवण यादव के घर कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची. इसके बाद कुर्की के पहले राजू उर्फ श्रवण यादव ने सरेंडर कर दिया, जबकि निशांत कुमार के घर में पुलिस के द्वारा कुर्की की गई.

इस मामले में पड़ताल करने पहुंचे सिलाव थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सपोर्ट कर दिया गया है. यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News