पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट पहुंच गया है। एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बारीकी से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्स ने फोन करके पटना एयरपोर्ट पर बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। कॉल करने वाले शख्स के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर को अनजान शख्स का कॉल आया। उसने पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी। यह सुनते ही सुरक्षाकर्मियों और एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट पहुंचा और सर्च अभियान शुरू किया।
बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट के अंदर और बाहर बारीकी से तलाशी ले रहा है। एयरपोर्ट के बाहर खड़ी गाड़ियों की जांच की जा रही है। साथ ही अंदर यात्रियों की भी चेकिंग जारी है। वहीं, धमकी देने वाले शख्स का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एयरपोर्ट प्रशासन ने भी इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा है।