Thursday, June 1, 2023
Homeबिहारपटनापटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों में सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी, ये...

पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों में सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी, ये है मामला

बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, हाजीपुर समेत अन्य शहरों में गुरुवार को सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मच गया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को बिहार समेत यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली के करीब 12 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी से टिकट कटाने में फर्जीवाड़ा करने वालों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में कई निजी टिकट विक्रेताओं, वेंडरों और ट्रैवल एजेंटों के यहां से मोबाइल, लैपटॉप, कागजात समेत अन्य चीजें जब्त की गई हैं।

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने देशभर के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। जांच एजेंसी ने अधिकतर रेलवे टिकट विक्रेताओं और ट्रैवल एजेंटों के यहां सर्च अभियान चलाए। बिहार में भी पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, हाजीपुर और अन्य शहरों में सीबीआई ने छापा मारा। इससे ट्रैवल एजेंटों के बीच हड़कंप मच गया। सीबीआई को सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में ट्रैवल एजेंट और निजी टिकट वेंडर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट कटाकर उन्हें ब्लैक में बेचते हैं। इसके साथ ही आईआरसीटीसी के नाम से कई फर्जी वेबसाइट बनाई गई हैं, जहां रेलवे से फर्जीवाड़ा कर टिकट बेचे जाते हैं।

सीबीआई के छापे में कई एजेंटों के कंप्यूटरों से अवैध सॉफ्टवेयर भी मिले हैं, जिससे अवैध तरीके से टिकट की बुकिंग की जाती थी। ये सॉफ्टवेयर रेलवे की अधिकृत वेबसाइट हैक कर लेते थे, जिससे यह काफी धीमी चलती थी या बंद हो जाती थी। सीबीआई इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News