Bihar Weather Update: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक बार फिर भारी निम्न दबाव बन रहा है जिसकी वजह से चक्रवात बन सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, इसके प्रभाव से झारखंड और बिहार के कई जिलों में बुधवार को बारिश के आसार हैं. बिहार के सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, सुपौल और मधेपुरा जिले में गुरुवार को बारिश की संभावना जताई गई है.
इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से मेघ गर्जन और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. इसे लेकर लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.
बंगाल की खाड़ी में बना यह निम्न दबाव आगामी शनिवार को दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का रूप ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती हवा का प्रभाव हरियाणा और राजस्थान से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. इसके साथ ही टर्फ रेखा पश्चिमी बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है, जिसके कारण कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात के कारण बने निम्न दबाव के कारण कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है. हालांकि, मई के दूसरे सप्ताह में बिहार में सूखे की स्थिति रहने की संभावना है और इस दौरान चक्रवात से कारण बने निम्न दबाव के कारण कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है.