Sunday, June 4, 2023
Homeबिहारसीवान में अपराधियों ने की ज्वेलरी दुकान में लूट करने की कोशिश,...

सीवान में अपराधियों ने की ज्वेलरी दुकान में लूट करने की कोशिश, असफल होने पर महिला को मारी गोली

सीवान: बिहार से सीवान में अपराधियों का हौसला बुलंद है. अपराधी बेखौप होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों के तांडव के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इसके चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. ताजा मामला जिले के तारवारा थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार का है, जहां अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान को अपना निशाना बनाया. हथियार से लैस अपराधियों ने लूट की असफल घटना को अंजाम दिया.

लूट में सफल नहीं होने पर अपराधियों ने गोलीबारी की. जिसमें ज्वेलरी दुकान पर बैठी एक महिला को गोली लग गई है. गोलीबारी के बाद बाजार में सननसनी फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. महिला को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधी गोलीबारी करते हुए फरार हो गए. अपराधियों का करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ज्वेलरी दुकान में लूट करने पहुंचे अपराधियों ने की फायरिंग

बताया जा रहा है कि सीवान के तरवारा थाना क्षेत्र के जीबी नगर स्थित चाड़ी बाजार में ज्वैलरी दुकानदार ग्राहकों को जेवरात दिखा रहे थे. तभी बाइक सवार दो शख्स दुकान के पास पहुंचा. चेहरे पर मास्क लगाकर अपराधी अंदर प्रवेश किया. कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद अपराधी ज्वैलरी दुकानदार पर पिस्टल तान दिया और ज्वैलरी रखे अलमीरा की चाबी मांगने लगा.

जब दुकानदार ने विरोध किया तो उसकी पिटाई शुरू कर दी. वहीं विरोध बढ़ता देख अपराधियों ने गोली चला दी. गोली दुकान पर बैठी महिला के पैर में लग गई. इसके बाद अपराधी फरार हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां महिला का इलाज जारी है. घायल महिला की पहचान सिकंदरपुर की रहने वाली जीरना के रूप में हुई है. हालांकि पूरा वाक्या दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधी ज्वैलरी दुकान में लूट की नियत से पहुंचे थे. असफल होने पर फायरिंग की है. जिसमें एक महिला को गोली लगी है. सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है. अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी. फिलहाल पुलिस ज्वैलरी दुकानदार और महिला के बयान के अधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. जल्द हीं अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News