DESK: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लगातार चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। एक बार फिर उन्हें चिकित्सकीय सलाह के लिए सिंगापुर जाना है। आरजेडी सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद 13 अप्रैल को सिंगापुर रवाना हो सकते हैं। हालांकि, अभी चिकित्सक से बातचीत कर तिथि तय की जानी बाकी है। तेजस्वी अपने दिल्ली प्रवास के दौरान लालू के सिंगापुर जाने को लेकर भी चिकित्सकों से विमर्श करेंगे।
गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। लालू को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट की थी। डॉक्टरों द्वारा लालू यादव के आराम करने की सलाह दी गई थी और लोगों से ज्यादा ना मिलने की भी सलाह डॉक्टरों द्वारा दी गई थी।