Sunday, June 4, 2023
Homeबिहारप्रेमी ने प्रेमिका से कहा- 'अगर तू मेरी नहीं हुई तो तुम्हें...

प्रेमी ने प्रेमिका से कहा- ‘अगर तू मेरी नहीं हुई तो तुम्हें किसी और का भी होने नहीं दूंगा’, फिर मारी गोली, पुलिस ने भेजा जेल

पटना. राजधानी पटना (Patna) में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है प्रेमिका को उसे घर के बाहर गोली मारने वाला प्रेमी एक बच्चे का पिता निकला है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को 12 घंटे के अंदर पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पटना के ही आलमगंज थाना (Alamganj Thana) इलाके से की गई है. पुलिस ने खुलासा किया कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पहले से ही शादीशुदा है. उसका तीन वर्ष का एक बेटा भी है. इस बात की न तो प्रेमिका को जानकारी थी, न ही उसके घरवालो को.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, मामला कंकड़बाग थाना (Kankarbagh) क्षेत्र के अशोक नगर (Ashok Nagar) इलाके का है. यहां शुक्रवार को किराना का सामान लाने जा रही 15 साल की नाबालिग लड़की को 20 से 22 साल के प्रेमी अभिषेक ने दिनदहाड़े गोली मार दी थी. गोली मारने की वजह का भी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दरअसल प्रेमिका ने पिछले एक सप्ताह से बातचीत बंद कर रखी थी. यह प्रेमी को नागवार गुजरा. उसने दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मार दी.

हालांकि, गोली लड़की के हथेली में लगी है. इससे वह बाल-बाल बच गई. फिलहाल स्थिति में सुधार है. आरोपी प्रेमी को नाबालिग प्रेमिका से फेसबुक पर एक साल पहले प्यार हुआ था. प्यार के बारे में दोनों के परिजन को पता चल चुका था. इसे देख दोनों के परिजनो ने शादी के लिए हामी भी भर दी थी. लेकिन अचानक लड़की के परिजनों को लड़के पर कुछ शक हुआ. लड़की को बातचीत करने से मना कर दिया गया था. इस वजह से प्रेमी नाराज हो गया था.

घटना को अंजाम देने के दौरान प्रेमी ने प्रेमिका को बोला कि अगर तू मेरी नहीं हुई तो तुम्हें किसी और का भी होने नहीं दूंगा. प्रेमिका पर गोली चला दी. हालांकि, गोली लड़की के हाथ मे लग गई और वह  बाल-बाल बच गई है. वहीं, आरोपी के पास से बरामद हुए हथियार और गोली की जांच कर रही है. आरोपी हथियार कहां से लाया था. इसकी पुलिस जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, आरोपी अभिषेक को जेल भेज दिया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News