Thursday, June 1, 2023
Homeबिहारबिहार में मोबाइल टावर चोरी: बदमाशों की शातिराना करतूत, पिकअप लेकर आए;...

बिहार में मोबाइल टावर चोरी: बदमाशों की शातिराना करतूत, पिकअप लेकर आए; उपकरण-कलपुर्जे खोले और आराम से चलते बने

मुजफ्फरपुर. बिहार में चोरी की अलग-अलग तरह की कई घटनाए हुई हैं. बिहार में कहीं रेल का इंजन तो कहीं पटरी और कहीं पुल की चोरी की खबर आपने सुनी होगी. वहीं अब मुजफ्फरपुर में चोरी की ऐसी वारदात हुई हैं, जिसके बारे में सुनेंगे तो चौंक जाएंगे. मुजफ्फरपुर में चोरों ने इस बार पूरा का पूरा एक मोबाइल टावर को ही गायब कर दिया है.

मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर का हैं, जहां बंद मोबाइल टावर की चोरी कर ली गई है. इसको लेकर थाना में आवेदन भी दिया गया है. बताया जा रहा है कि बीते कई वर्षों से श्रमजीवी नगर में GTPL का एक मोबाइल टावर लगाया गया था, जो बीते काफी समय से बंद था, लेकिन अब वो टावर अचानक गायब हो गया है. टावर के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण मशीनें भी गायब हो गई हैं.

बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान टावर एक़्यूजेशन ऑफिसर को टावर के साथ कई उपकरण नहीं मिला, इसको लेकर उन्होंने सदर थाना में आवेदन दिया है. इस आवेदन में बताया गया है कि मनीषा कुमारी के आवासीय परिसर में GTL इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का टावर लगा था, लेकिन अभी वहां ना तो टावर है, ना ही शेल्टर, डीजल जनरेटर, एसएमपीएफ और स्टेबलाइजर है.

इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि जनवरी माह में ही कुछ लोग आये थे और इसे खोलकर ट्रक पर लादकर सारा सामान ले गए थे. पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है, मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं मामले में जमीन मालिक और उसके गार्ड से पूछताछ की जा रही है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News