Thursday, June 1, 2023
HomeबिहारMOTIHARI: सोने की चेन की जिद से टूटी शादी... दूल्‍हे, बाप-भाई और...

MOTIHARI: सोने की चेन की जिद से टूटी शादी… दूल्‍हे, बाप-भाई और जीजा को वधुपक्ष ने बनाया बंधक: 2 गांवों की बैठी पंचायत

DESK: शहर के बेलवनवा मोहल्ला में शनिवार की रात दहेज में सोने की चेन नहीं मिलने पर शादी के मंडप में लड़का ने शादी से इनकार कर दिया। दूल्हे के इस रवैये के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद लड़कीवालों ने दूल्‍हे, उसके पिता, जीजा तथा उसके भाई को बंधक बना लिया। रविवार को दोपहर में गांव व मोहल्ले के लोगों की मौजूदगी में पंचायत हुई, उसके बाद सभी को मुक्त किया गया।

पंचायत में दहेज में दी गई राशि व बरात के स्वागत में खर्च लगभग 5 लाख नकदी वापस करने के बाद सभी को मुक्त किया गया जानकारी के अनुसार, शहर के बेलवनवा मोहल्ला निवासी श्याम महतो की पुत्री कोमल कुमारी की शादी मुफस्सिल थाना के पटखौलिया गांव निवासी राजेश महतो के पुत्र रोहित कुमार के साथ तय हुई थी।

शनिवार की रात बरात दरवाजे पर लगी। जयमाल भी हुई और शादी की रस्म शुरू कर दी गईं, ले‍किन जब सिंदूरदान का वक्त आया तो सोने की चेन की मांग पर अड़ेले दूल्‍हे ने सिंदूरदान करने से इनकार कर दिया।

इसके बाद लड़कीपक्ष ने दूल्‍हे समेत उसके पिता व भाई किशन कुमार व जीजा दीपक कुमार को बंधक बना लिया।

यह सूचना जब लड़के के गांव में पहुंची तो दोनों पक्षों के लोगों ने मिलकर पंचायत की। इसके बाद वरपक्ष के पांच लाख नकदी वापस करने के बाद लड़कीवालों ने चारों को मुक्त कर दिया गया। इसके बाद बिना शादी बरात बेरंग लौट गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News