बिहार के मोतिहारी जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। चकिया-केसरिया रोड पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में 40 लाख की लूट हुई है। दो बाइक से आए पांच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। अपराह्न करीब तीन बजे की यह घटना है। लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मोतिहारी एसपी मौके पहुंच और बैंककर्मियों से जानकारी ली। लूट की राशि भी सकती है।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि दो बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने बंदूक की नोक पर बैंक कर्मचारी को बंदी बनाने के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। वहीं बैंक प्रबंधक कमलेश चौबे ने कहा कि मैं इस घटना से बहुत ज्यादा हिल गया हूं। संभवत: मैं इस समय इस मामले पर टिप्पणी करने के लिए सही स्थिति में नहीं हूं। उन्होंने कहा कि तीन अपराधियों ने मास्क पहन रखा था जबकि दो ने मास्क नहीं पहना था।
इस बीच मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि करीब 40 लाख रुपये की लूट हुई है। एसपी ने कहा कि हमें अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। मामले की जांच करने और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।