Sunday, June 4, 2023
Homeबिहारमोतिहारीभण्डार युथ क्लब द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन, सैकड़ों रोजेदार हुए शामिल

भण्डार युथ क्लब द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन, सैकड़ों रोजेदार हुए शामिल

सिकरहना। पाक महीना रमजान के मौके पर ढाका प्रखण्ड के भंडार गाँव में भण्डार युथ क्लब द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों के साथ ही सभी धर्म के लोग शामिल हुए। भण्डार युथ क्लब के नेतृत्व में आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद रोजेदारों ने नमाज अदा कर देश और दुनिया में अमन की दुआ मांगी।

मौके पर उपस्थित पचपकडी थाना अध्य्क्ष अंजन कुमार ने कहा ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रम हिदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे की मिसाल होते हैं। सभी धर्म के लोग एक साथ मिल बैठकर भाईचारे का पैगाम देते हैं। भण्डार युथ क्लब के सदस्यों ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना बहुत ही नेक काम है।

सामूहिक इफ्तार से आपसी प्रेम बढ़ता है। गरीब व अमीर बिना भेदभाव एक-दूसरे के साथ रोजा खोलते हैं। इस माह में की गई नेकियों का सवाब अल्लाह जरूर देता है। इस अवसर पर पचपकडी थाना अध्य्क्ष अंजन कुमार , डॉ विजय कुमार, रवि रंजन ठाकुर, इफ़्तेख़ार आलम, जितेंद्र तिवारी, मुखिया सहरोज खान , सोहैल अख्तर, अनवर फरुकी, वाजिद खान, पप्पू कुमार, समेत पूर्वी चम्पराण जिले से आये अन्य सैकड़ों लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News