पटना। मां को मैं जा रहा हूं का वायस मैसेज और कमरे में रखे सामान का वीडियो भेज रविवार को 20 वर्षीय छात्र अंकित राज ने फंदे से लटकर जान दे दी। घटना गांधी मैदान के सालिमपुर अहरा में स्थित मोती भवन के डी ब्लाक की है। अंकित मूल रूप से हाजीपुर का रहने वाला था, जो नीट की तैयारी कर रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छाबनीन में जुट गई। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था। थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि छात्र के मोबाइल की जांच की जा रही है। फांसी लगाने के पीछे की वजह पता की जा रही है।
जमीन बेच किया था रुपयों का इंतजाम
घटनास्थल पर चचेरी बहन, पिता श्रीराम शर्मा सहित अन्य करीबी और रिश्तेदार पहुंचे थे। स्वजन ने पुलिस को बताया कि नीट की तैयारी के लिए पांच अप्रैल को अंकित का एक कोचिंग में दाखिला कराया गया था।
जमीन बेचकर रुपयों का इंतजाम भी किया गया था। इसके बाद वह दस अप्रैल से पटना में रहने के लिए घर से आया था। मोती भवन में एक किराए का कमरा लेकर रह रहा था। अंकित दो भाई में बड़ा था।
मां को फोन कर बताया, नहीं लग रहा मन
बताया जा रहा है कि उसने रविवार की सुबह मां को फोन किया था। चंद सेकेंड की बातचीत में उसने बताया था कि उसका मन पटना में नहीं लग रहा। फिर कमरे में कौन सामान कहां है?
रुपये कहां रखा है, चाबी कहां रखी है, इसका वीडियो बनाकर भेजा। एक वायस मैसेज भेजा कि वह जा रहा है। स्वजन परेशान हो गए और उससे बात करने का प्रयास करने लगे।
आनन-फानन में अंकित की चचेरी बहन और स्वजन उसके कमरे पर पहुंचे। दरवाजा बंद था। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। दरवाजा तोड़ा गया तो वह बिजली के तार के सहारे पंखे से लटक रहा था।