Thursday, June 1, 2023
HomeबिहारपटनाPatna: सतुआनी पर गंगा में डूबे चार युवक, माता-पिता और पत्नी के...

Patna: सतुआनी पर गंगा में डूबे चार युवक, माता-पिता और पत्नी के सामने नदी में समाया युवक; SDRF तलाश में जुटी

पटना। पटना जिले में गंगा स्नान के दौरान शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार युवक डूब गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ लापता युवकों को तलाशने में जुट गई, लेकिन किसी का सुराग नहीं मिला। शनिवार को भी टीमें गंगा में उनकी तलाश करेगी। बताया जाता है कि पानी का बहाव तेज होने की वजह से लापता युवकों को ढूंढने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। टीम ने कई जगह पर जाल भी बिछाया, मगर सफलता नहीं मिली।

पत्नी और माता-पिता के सामने गंगा में समाया युवक

बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली से परिवार के साथ सतुआन संक्रांति पर गंगा स्नान करने शेरपुर घाट पर आए 35 वर्षीय नवीन कुमार नदी में डूब गए। पत्नी और माता-पिता के सामने वे गंगा में समा गए। वहीं, दूसरी घटना रतन टोला घाट पर हुई। मनेर के रतन टोला घाट पर गहरे पानी में चले जाने की वजह से 35 वर्षीय भीम महतो लापता हो गए। वे महिनावा बिंद टोली के रहने वाले हैं। दोनों ही घटनाओं की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। गोताखोर लगाए गए, मगर भीम और नवीन का सुराग नहीं मिला। उनके स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे देर शाम तक घाट किनारे ही बैठे रहे।

दौड़ने के बाद स्नान कर रहा था गोलू

दीघा थाना क्षेत्र के पाटीपुल का रहने वाला गोलू कुमार का आर्मी की प्रतियोगी परीक्षा में चयन हो गया था। वह नियमित दीघा के जनार्दन घाट के किनारे दौड़ लगाता था। शुक्रवार की सुबह दौड़ लगाने के बाद वह गंगा स्नान करने के लिए नदी में चला गया और कुछ ही देर बाद डूबने लगा। सूचना मिलते ही घाट से कुछ दूरी पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम बोट से पहुंची और गोताखोरों की मदद से गोलू की तलाश शुरू कर दी, मगर सफल नहीं हुई। बताया जाता है कि शनिवार को उसे मेडिकल जांच के लिए जाना था।

Bihar: RJD के पूर्व विधायक के बेटे की हत्या, अपराधियों ने गोलियों से भूना; पिता पर ही आरोप

कोचस का रहने वाला है अमन राय

दूसरी घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एलसीटी घाट पर हुई, जहां रोहतास जिले के कोचस थानांतर्गत गारा गांव निवासी 19 वर्षीय अमन राय दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए आया था। नदी में उतरने के कुछ ही देर बाद वह डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इसके बाद दोस्तों ने अमन के घर पर सूचना दी। स्वजनों को आने और पुलिस को खबर करने में लगभग पांच घंटे बीत गए। तब एसडीआरएफ को घटना की जानकारी दी गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News