Sunday, June 4, 2023
HomeबिहारपटनाPatna: पीएनबी के ब्रांच मैनेजर ने होटल में जाकर लगा ली फांसी,...

Patna: पीएनबी के ब्रांच मैनेजर ने होटल में जाकर लगा ली फांसी, दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला; बताई मौत की वजह

पटना। पटना में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने होटल के कमरे में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन गोलंबर के पास होटल सिटी सेंटर की है। होटल के कमरा नंबर 543 में पीएनबी के ब्रांच मैनेजर का फांसी से लटकता शव पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही दो पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है।

मृतक की पहचान 47 वर्षीय अखिलेश कुमार के रूप में हुई है। अखिलेश पटना के कंकड़बाग स्थित इंदिरानगर रोड नंबर एक के निवासी थे। वह पीएनबी के दानापुर कैंट ब्रांच में पदस्थापित थे। सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई।

पुलिस को बताया कि बैंक मैनेजर शुक्रवार की सुबह घर से निकले थे, लेकिन शाम तक नहीं लौटे। खोजबीन के बाद स्वजन ने कंकड़बाग थाने में इसकी सूचना दी। इसके कुछ देर बाद ही पता चला कि उनके बैंक खाते का इस्तेमाल होटल सिटी सेंटर में हुआ है। स्वजन उक्त होटल पहुंचे। जब लोग कमरे में गए, तो बैंक मैनेजर का शव फंदे से लटकते मिला। परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

सुसाइड नोट में क्या लिखा

कोतवाली इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि होटल सिटी सेंटर में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। पीएनबी के ब्रांच मैनेजर का शव बरामद किया है। कमरे से दो पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है।

उसमें मृतक ने आत्महत्या के पीछे कारण बताया। उसमें जिक्र किया गया है कि कुछ दिनों से बैंक में लोन देने बगैरह को लेकर परेशान चल रहे थे। गाजियाबाद में तैनाती के समय कुछ लोगों ने उनसे फर्जी जमीन के कागजात पर लोन स्वीकृत करवा लिया था। इस सब से वह काफी तनाव में थे। मामले में पटना पुलिस आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News