Bihar Weather: बिहार में आगामी 30 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अपनी तरफ से संभावना जता दी है और अब पटना समेत कई जिलों में सुबह हल्की बूंदाबूंदी ने मौसम सुहाना कर दिया. मौसम विभाग ने खगड़िया, मुंगेर, बांका, भागलपुर और जमुई में अलर्ट मोड़ जारी कर दिया है. इसके अलावा बता दें कि 33 जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.
इसके अलावा शुक्रवार को पटना, बेगूसराय, गया और नालंदा समेत 14 जिलों के अलावा शनिवार को पश्चिम-पूर्व चंपारण सीवान, सारण
मौसम विभाग ने 28 अप्रैल को पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय समेत 14 जिलों में, 29 अप्रैल को पश्चिम-पूर्वी चंपारण सीवान, सारण समेत 19 जिलों में बारिश होगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने अपनी तरफ से अलर्ट मोड़ जारी कर दिया है.
बृहस्पतिवार को सुबह पटना में कुछ हल्की बूंदाबांदी हुई और मौसम भी ठंडी हवा से सुहाना हुआ. इसके अलावा पटना समेत कई इलाकों में गर्मी का आलम झेलना पड़ा. साथ ही बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र बिहार के 5 जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने सभी से अपील की है कि बारिश और तेज हवा के दौरान अपने घरों में ही रहे.
मौसम विभाग के अनुसार बता दें कि बिहार के कई जिलों का तापमान 38.8 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. बृहस्पतिवार को अहले सुबह तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. सात ही बता दें कि पटना 35.5 डिग्री दर्ज किया गया.
इनपुट- भाषा