Thursday, June 1, 2023
Homeबिहारबिहार में झुलसा रही गर्मी, 13 जिलों में पारा 40 डिग्री के...

बिहार में झुलसा रही गर्मी, 13 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार, रविवार और शनिवार को इन जिलों में हीटवेव अलर्ट

पटना. बिहार में झुलसा देने वाली गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. पछुआ हवा के झोंकों के साथ गर्मी का कहर जारी है. शुक्रवार को बिहार के 13 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया. शेखपुरा जहां 42.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा, वहीं पटना का अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार रहा. अगले 3 दिनों तक प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी लू की स्थिति रहेगी. इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.

शुक्रवार को शेखपुरा में 42.2, बांका में 41.8, पटना में 41.6, गया में 41.5, भोजपुर में 41.5, खगड़िया में 41.5, नवादा में 41.5, वैशाली में 40.3, जमुई में 41.2, नालंदा के हरनौत में 41.2, औरंगाबाद में 40.1, सीवान के जीरादेई में 41 और भागलपुर में 40.7 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

राज्य के 13 जिलों के अलावा अन्य जिलों में भी भारी गर्मी है शुक्रवार को पूर्णिया में 39 डिग्री सुपौल में 40 डिग्री मोतिहारी में 39 डिग्री कटिहार में 38 डिग्री में अगवानपुर में 38 डिग्री कटिहार में 38 डिग्री तापमान पहुंच गया. पिछले 4 दिनों में अधिकतम तापमान बढ़ने से आमलोगों से लेकर पशु-पक्षी तक बेहाल हैं.

बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को लेकर बांका और जमुई में हीटवेव की चेतावनी जारी की है. रविवार के लिए सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है. सोमवार को प्रदेश के उत्तर पूर्व और दक्षिण भागों में लू की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है.

मोतिहारी में 8 लोगों की संदिग्ध मौत, 7 गंभीर:गांव वाले बोले-शराब पी थी; डॉक्टर ने बताया डायरिया, 7 शव बगैर पोस्टमॉर्टम के जलाए गए

शुक्रवार को पटना सहित पूरे राज्य में दिनभर गर्म हवाएं शरीर को झुलसा रही है. हवा की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर बिहार के शहरों में 18 अप्रैल से 40 से 42 डिग्री के बीच दक्षिण बिहार में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच पहुंच सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर बांग्लादेश एवं इसके आसपास बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सतही हवा का प्रवाह 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा एवं झोंके के साथ 25 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News