Sunday, June 4, 2023
HomeबिहारपटनाTej Pratap के सामने घुटने पर बैठ होटल के महाप्रबंधक ने मांगी...

Tej Pratap के सामने घुटने पर बैठ होटल के महाप्रबंधक ने मांगी माफी, चार दिन बाद कमरा नबंर 206 का ताला भी खुला

पटना। बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का सामान वाराणसी के होटल अर्काडिया से बाहर निकालने के मामले पर नया मोड़ आ गया है। सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें होटल के महाप्रबंधक संदीप पालित घुटनों पर बैठकर तेज प्रताप के सामने माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं।

तेज प्रताप ने भी कहा कि उत्तर प्रदेश (यूपी) पुलिस के सामने होटल मैनेजर ने अपनी गलती स्वीकार कर मुझसे माफी मांगी थी। मंत्री ने कमरा खाली करने, होटल प्रबंधक द्वारा गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगने, होटल आने के पहले एक कमरे को खाली कराने और होटल महाप्रबंधक द्वारा कमरा खाली नहीं किए जाने के आरोप का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जारी किया है।

होटल महाप्रबंधक का माफी की बात से इनकार

 

हालांकि, होटल के महाप्रबंधक संदीप ने इससे साफ इनकार किया है। संदीप ने कहा कि सात अप्रैल की रात तेज प्रताप और उनके सहयोगियों से बातचीत के दौरान धक्का लगने से वह गिर गए थे। वह जब खड़े हो रहे थे तो किसी ने वीडियो बनाकर सिर्फ एक हिस्सा प्रसारित कर दिया। होटल महाप्रबंधक का कहना है कि मैंने माफी नहीं मांगी थी। दो सेकेंड के इस वीडियो में आडियो नहीं है। हालांकि, दैनिक जागरण ऐसे किसी वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

तेज प्रताप ने भाजपा पर लगाए आरोप

 

इसपर तेज प्रताप ने कहा कि मेरे पास सभी प्रमाण हैं। पुलिसवालों की उपस्थिति में होटल प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए उनसे माफी मांगी थी। होटल महाप्रबंधक भाजपा नेताओं के दबाव में झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने षड्यंत्र रचकर मुझे फंसाने का प्रयास किया था। मुझे जानकारी मिली है कि उस होटल में भाजपा नेता ठहरे थे। एक सम्मेलन के कारण होटल के अधिकांश कमरे भाजपा नेताओं के लिए बुक थे। तेज प्रताप ने कहा कि होटल की बुकिंग आनलाइन भुगतान करके की गई थी।

चार दिनों बाद खुला होटल का कमरा 

 

वहीं, यह खबर भी सामने आई कि जिस दिन तेज प्रताप को होटल से निकाला गया, उस दिन उनके लोग कमरे को बंद कर चाबी भी अपने साथ ले गए। चार दिनों से बंद होटल का कमरा नबंर 206 एसीपी चेतगंज व अन्य पुलिसकर्मियों की उपस्थित में खोला गया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े पुत्र व प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वाराणसी के किसी होटल के कमरे पर उनका कब्जा नहीं हैं। होटल प्रबंधन मुझ पर कमरा बंद करने का झूठा आरोप लगा रहा है। पुलिस भाजपा के इशारों पर काम कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News