Special Trains Bihar: गर्मी की छुट्टियों में घर लौट रहे लोगों को राहत देने के लिए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। बिहार की राजधानी पटना से दिल्ली, पुणे, मालदा टाउन समेत अन्य शहरों के बीच समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पटना और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन के बीच एसी स्पेशल ट्रेन 2 मई से 27 जून तक चलेगी। इसी तरह पुणे और दानापुर के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 21 मई तक चलाई जाएगी।
04066 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन हर सोमवार को आनंद विहार से रात 11.00 बजे खुलेगी। 04065 पटना-आनंद विहार एसी स्पेशल 2 मई से 27 जून तक हर मंगलवार को पटना से शाम 5.45 बजे खुलेगी। 01121 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल 30 अप्रैल से 21 मई तक हर रविवार को पुणे से शाम 4.15 बजे खुलेगी। 01122 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल 2 मई से 23 मई तक मंगलवार को दानापुर से रात 12.15 बजे चलेगी।
इसी तरह, 09011 उधना-मालदा टाउन 4 मई से 22 जून तक हर गुरुवार को उधना से रात 11.00 बजे खुलेगी। 09012 मालदा टाउन-उधना समर स्पेशल 7 मई से 25 जून तक हर रविवार को को मालदा टाउन से 09.05 बजे खुलेगी।
इसके अलावा आनंद विहार से पटना एवं दिल्ली से बरौनी के लिए एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलेगी। 01684 आनंद विहार-पटना 29 अप्रैल को आनंद विहार से 11.00 बजे खुलेगी। 01683 पटना-आनंद विहार 30 अप्रैल को पटना से शाम 5.45 बजे खुलेगी। 04062 दिल्ली-बरौनी 30 अप्रैल को दिल्ली से सुबह 08.05 बजे खुलेगी। 04061 बरौनी-दिल्ली समर स्पेशल एक मई को बरौनी से 08.30 बजे खुलेगी।