Thursday, June 1, 2023
Homeबिहारधीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में जा सकते हैं तेजस्वी यादव, CM नीतीश...

धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में जा सकते हैं तेजस्वी यादव, CM नीतीश से भी मांगा गया समय, आज इतने बजे लगेगी सामूहिक अर्जी

पटना. नौबतपुर के तरेत मठ में हनुमंत कथा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सोमवार को होने वाले पंडित धीरेंद्र के दिव्य दरबार कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. लेकिन, इसी बीच बागेश्वर धाम सरकार के भक्तों के लिए राहत की बात यह है कि भले ही बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) आज दिव्य दरबार (Divya Dabar) नहीं लगाएंगे, लेकिन सोमवार को वह लोगों की सामूहिक अर्जी सुनेंगे. सामूहिक अर्जी के दौरान पर्ची नहीं निकाली जाएगी. लेकिन, पंडित धीरेंद्र शास्त्री सामूहिक रूप से लोगों की समस्या को सुनकर उसका समाधान बताएंगे. वहीं अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के शामिल होने की खबर भी सामने आ रही है.

दरअसल बाबा बागेश्वर आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व IPS अरविंद ठाकुर ने कहा कि हमलोगों ने कार्यकम में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को निमंत्रण दिया था. इसके बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी हमें पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. उन्होंने निमंत्रण को स्वीकारते हुए तरेत में आयोजित कथा में आने को लेकर हामी भरी है लेकिन कब जाएंगे यह साफ नहीं किया है. अरविंद ठाकुर ने बताया कि समिति के लोगों ने मुख्यमंत्री से भी मिलने के लिए समय मांगा है. जैसे ही समय मिलेगा मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें भी तरेत कथा आयोजन में आने के लिए अनुरोध करेंगे.

आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालु बागेश्वर जी महाराज हमारी अर्जी सुनो और कृपा करो ये बोलकर लोग गुहार करेंगे और सामूहिक रूप से लोग अंतर्ध्यान होकर प्रश्न करेंगे. इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री लोगों को समस्याओं का समाधान बताएंगे. आयोजन समिति के अनुसार आज 4 से 6 बजे तक धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा करेंगे. वहीं इसके पहले दोपहर 3 से 4 बजे तक वह सामूहिक अर्जी सुनेंगे. आयोजन समिति के अनुसार श्रद्धालु मायूस न हो इसको लेकर यह फैसला लिया गया है, बाबा भले ही दिव्य दरबार नहीं लगाएंगे लेकिन सामूहिक अर्जी सुनेंगे.

बता दें, हनुमंत कथा के दूसरे दिन नौबतपुर में श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी बढ़ गई कि सारी व्यवस्थाएं कम पड़ने लगी. भीषण गर्मी के कारण लोगों की तबीयत खराब होने लगी. 100 से अधिक लोग बेहोश हो गए. लोगों को गर्मी और धूल उड़ने के कारण काफी परेशानी हुई. ऐसे में आज लगने वाला दिव्य दरबार रद्द कर दिया गया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News