पूर्णिया: विदाई नहीं देने पर जीजा ने अपने ही बड़े साले को चाकू से वार कर घायल कर दिया। घायल का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है।
घटना रौटा थाना क्षेत्र के गेरूआ ईदगाह की है, घायल दाऊद अंसारी के 27 वर्षीय पुत्र अरशद अंसारी का पुत्र है।
आरोपी जीजा से पूछताछ कर रही पुलिस
वहीं, रौटा थाना पुलिस जलालगढ़ थाना क्षेत्र के सानापुर निवासी घायल युवक के जीजा मुनाजिर आलम को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
घटना की जानकारी देते हुए घायल अरशद अंसारी ने बताया कि बहन की शादी 2016 में मुनाजिर आलम से हुई थी, जिससे उसे दो बच्चे भी हैं। शादी के बाद से ही जीजा उसकी बहन के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते थे।
परिवार ने बाद में विदाई देने की कही थी बात
सोमवार दोपहर 1:00 बजे करीब जीजा विदाई लेने के लिए गेरूआ ईदगाह आए हुए थे, जब परिवारवालों ने कहा कि विदाई ईद के बाद दी जाएगी तो जीजा गुस्सा हो गए और वहां से निकल गए।
इसके कुछ देर के बाद जीजा फिर कहीं से लौटकर वापस आए और उसके पेट और सीने पर चाकू से वार कर दिया। दो जगहों पर चाकू लगने से अरशद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, उसका इलाज चल रहा है।