दरभंगा से मधेपुर जा रही यात्री बस कन्हौली ओवरब्रिज के नीचे एक ऑटो पर पलट गई। घटना रविवार दोपहर की है। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। सभी को लोगों ने बस के आगे का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। हादसे में बस यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबकि, जिस समय हादसा हुआ उसी समय ओवरब्रिज के नीचे ऑटो से एक महिला उतर रही थी। जैसे ही बस ऑटो पर गिरने लगी, ऑटो चालक और महिला ने भागकर जान बचाई। बस में चीख-पुकार मच गयी। अच्छी बात यह रही है कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। जिस जगह पर बस पलटी, वहां तीन-चार महिलाएं सब्जी बेच रही थीं। संयोग था कि बस ऑटो पर गिरने के बाद रुक गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
बस पलटने से झंझारपुर -महरैल पथ जाम हो गया। झंझारपुर थाने के एसआई रेणु कुमारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया। बड़ी मशक्कत से बस और ऑटो को उठाकर आवागमन चालू कराया जा सका। बस में सवार मधेपुर के यात्री विनोद कुमार पंजियार ने बताया कि वे बनारस से आ रहे थे। दरभंगा में बस पर चढ़े। बस काफी तेज थी। कन्हौली के समीप एनएच से नीचे उतरने के समय काफी तेजी से घूम रही थी। इस कारण फिसलते हुए टेंपो पर जा गिरी। थानाध्यक्ष रशिद परवेज ने बताया कि दोनों गाड़ी की सुरक्षा के लिए चौकीदार को तैनात किया गया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।