Dhirendra Krishna Shastri News: पिछले काफी दिनों से चर्चाओं में रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना पधार रहे हैं. पटना में उनके कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद ही एक वीडियो जारी कर अपने कार्यक्रम की पुष्टि कर दी है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि वह अगले महीने यानी मई की 13 तारीख को बिहार की राजधानी पटना पधार रहे हैं. उनके कार्यक्रम का ऐलान होने से उनके समर्थकों में गजब का उत्साह है.
वीडियो संदेश में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भोजपुरी में अपने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा, का बात बा हो रउआ, सब ठीक बानी, जुग जुग जिया… अमर होई जाईं… गोर लागीं. फिर उन्होंने कहा- हम बिहार आ रहे हैं, बड़ा आनंद आएगा.
पटना में 13 मई से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम शुरू हो रहा है. 13 मई से 17 मई तक पटना के गांधी मैदान में उनका भव्य कार्यक्रम होगा. काफी कम उम्र में अपनी पहचान बना चुके पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और उनको लेकर टीवी पर कई डिबेट हो चुके हैं. उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले दिनों हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहने को लेकर कइयों के निशाने पर आ गए थे.
एक टीवी इंटरव्यू में पंडित शास्त्री ने कहा था कि भारत अगर हिंदू राष्ट्र बना तो जिस तरह पाकिस्तान में हिंदू रहते हैं, उसी तरह भारत में मुसलमान रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र था है और रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कोई पाकिस्तानी भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग नहीं करेगा. देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग तो हमें ही करनी होगी.