पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में 31 महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई गई। इस बैठक में राज्य के प्रशासनिक ढांचे और विकास से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए। सबसे बड़ा फैसला पटना सदर अंचल को चार भागों में बांटने का हुआ। अब पटना सदर अंचल चार हिस्सों—पाटलिपुत्र, पटना सिटी, दीदारगंज, और पटना सदर—में विभाजित होगा।
कृषि और खेल क्षेत्र में नई पहल
बैठक में बिहार कृषि सेवा कोटि सांख्यिकी के समूह ‘क’ और ‘ख’ के पदों का सृजन किया गया। खेल विभाग में भी नए पदों की स्वीकृति मिली, जिसमें नालंदा के बिहार राज्य खेल अकादमी में 33 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही, खेल विभाग के अंतर्गत 466 नए पदों के सृजन की भी मंजूरी दी गई।
महिलाओं के लिए राहत और कैंसर प्रतिरक्षण योजना
कैबिनेट ने महिलाओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा करते हुए गाड़ियों पर लगने वाले टैक्स में कमी कर दी है। इसके अलावा, बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना शुरू करने का भी निर्णय लिया है। इस योजना के तहत 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन दी जाएगी।
अन्य प्रमुख निर्णय
- राज्य सरकार ने 38 जिला और अनुमंडलीय अस्पतालों में 770 पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति दी।
- पूर्णिया के तत्कालीन जिला अवर निबंधक उमेश प्रसाद सिंह को बर्खास्त कर दिया गया।
- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 15 करोड़ 91 लाख रुपये की मंजूरी दी गई।
- मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत सहरसा में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का एक पद सृजित किया गया।
- नगर निकाय के कर्मियों को सप्तम वेतन का लाभ देने की स्वीकृति दी गई।
- पटना उच्च न्यायालय में आईटी संवर्ग में प्रोग्रामर के दो पदों का सृजन किया गया।
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि अब राजकीय समारोह
कैबिनेट ने फैसला किया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, 16 अगस्त, को हर साल राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी।