बिहार में छठ महापर्व के समापन के साथ ही पटना से देश के अन्य बड़े शहरों के लिए हवाई किराए में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। पटना से दिल्ली जाने के लिए आज यात्री को करीब 30,000 रुपये तक का टिकट लेना पड़ सकता है। यह स्थिति 12 नवंबर तक बनी रहेगी, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। दरअसल, पटना से दिल्ली ही नहीं, बल्कि मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे शहरों के लिए भी हवाई किराए में बड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है।
दिलचस्प बात यह है कि जहां पटना से अन्य शहरों का किराया बढ़ा हुआ है, वहीं दिल्ली से पटना आने के लिए किराया काफी कम हो गया है। वर्तमान में दिल्ली से पटना का हवाई टिकट मात्र 4000 रुपये में उपलब्ध है। ऐसा इसलिए है क्योंकि छठ के बाद बिहार से बड़ी संख्या में लोग अपने काम की जगहों पर लौट रहे हैं, जबकि बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या कम हो गई है।
पटना एयरपोर्ट पर ही नहीं, ट्रेनों में भी भारी भीड़ देखी जा रही है। रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटर पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें भी चलाई हैं ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
छठ महापर्व के बाद बिहार से बाहर जाने की उच्च मांग के चलते हवाई यात्रा और रेल यात्रा के टिकटों की कीमतें उछाल पर हैं, और यात्रियों को अधिक भुगतान करना पड़ रहा है।