सहरसा: बिहार के सहरसा से गजब का मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक की पकड़ौआ शादी कर दी गई, वो भी नशीले पदार्थ खिलाकर। जब युवक होश में आया तो देखा कि उसके साथ लाल जोड़े में एक लड़की है, जो उसे अपना पति बता रही थी। आरोप है कि उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कराई गई है।
फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मामला सामने आने के बाद पीड़ित युवक के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना इलाके की है। मामला शुक्रवार रात की बताई जा रही है।
लॉज में रहकर करता है पढ़ाई
जानकारी के अनुसार, सदर थाना इलाके के भविसाह चौक स्थित एक लॉज में युवक रह रहा था। वह वहां पर रहकर पढ़ाई करता था। आरोप है कि शुक्रवार देर शाम कुछ लोग अचानक लॉज पहुंचते हैं और युवक को अपने साथ ले जाते हैं।
आरोप है मेला दिखाने के बहाने युवक को सिमरी बख्तियारपुर थाना के एक गांव में ले जाते हैं, फिर वहां उसे नशीली दवा खिला देते हैं। जब वह बेहोश हो जाता है तो उसकी शादी करवा देते हैं। बताया जाता है कि युवक बेहोशी की हालत में भी विरोध करता है, तो उसके साथ मारपीट भी की गई।
बेटे की शादी की खबर मिली तो हम पांच लोग लड़की के घर गए। वहां देखा कि मेरा बेटा बेहोश पड़ा हुआ है। बेहोशी की हालत में ही उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। शनिवार देर रात ही सदर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्यूशन पढ़ाकर चलाता है खर्च
थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार, परिजनों को जब शादी की जानकारी मिली तो वे अपने साथियों के साथ शनिवार देर रात लड़की के घर पहुंचे। लड़के को बेहोशी की हालत में उठकर सदर अस्पताल ले गए और तत्काल भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि अभी भी उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित युवक के पिता का कहना है कि उनका बेटा सहरसा के भविसाह चौक स्थित लॉज में रहकर पढ़ाई करता है। ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च चलाता है।