सहरसा: बिहार के सहरसा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला बीडीओ की गाड़ी में दो राज्यों के नंबर प्लेट लगे पाए गए हैं। यह मामला सौर बाजार प्रखंड की बीडीओ नेहा कुमारी से जुड़ा है, जिनकी गाड़ी पर आगे बिहार और पीछे उत्तर प्रदेश का नंबर प्लेट लगा है। इस घटना का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि अगर यही गलती किसी आम आदमी से होती तो उस पर कार्रवाई हो जाती।
गाड़ी पर सरकारी बोर्ड और दो राज्यों का नंबर
गाड़ी पर सरकारी बोर्ड लगा होने और उस पर ‘बिहार सरकार’ लिखा होने के बावजूद दो अलग-अलग राज्यों के नंबर प्लेट का होना लोगों को समझ नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि एक तरफ तो गाड़ी पर सरकारी बोर्ड लगा है और दूसरी तरफ दो राज्यों के नंबर प्लेट। यह मामला कई सवाल खड़े करता है।
आमतौर पर जब कोई व्यक्ति नई गाड़ी खरीदता है तो परिवहन विभाग उसे एक नंबर देता है जो गाड़ी के आगे और पीछे दोनों तरफ लिखा होता है। लेकिन बीडीओ नेहा कुमारी की गाड़ी के आगे ‘BR 06 DT 8204’ लिखा है जो बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर है, जबकि पीछे ‘UP 14 CJ 7708’ लिखा है जो उत्तर प्रदेश के रजिस्ट्रेशन नंबर है।
जल्दबाजी के कारण नहीं बदला जा सका नंबर प्लेट
इस बारे में जब बीडीओ नेहा कुमारी से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि सौर बाजार में वीडियो और फोटो वायरल होना पुरानी बात है। पहले यूपी का नंबर था जिसे बिहार का कराए हैं। उन्होंने आगे कहा कि डीटीओ कार्यालय में पीछे वाला नंबर प्लेट नहीं खोला गया और कार्यालय आने की जल्दबाजी थी जिसके कारण वही नंबर लगा रह गया। इसी दौरान किसी ने फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।
नेहा कुमारी ने बताया कि उन्होंने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बिहार में करवा लिया है। उन्होंने बताया कि बिहार के रजिस्ट्रेशन के लिए मुजफ्फरपुर से नंबर ली थी लेकिन नंबर प्लेट सहरसा जिला परिवहन कार्यालय से लिये हैं। वहां नंबर प्लेट नहीं खुला तो बाहर से खुलवाकर आने को कहा गया था। इस मामले में नेहा कुमारी का कहना है कि वह इस गाड़ी का इस्तेमाल सिर्फ अपने घर से ऑफिस आने-जाने के लिए करती हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जाने के लिए वह सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, इस वायरल तस्वीर की पुष्टि एनबीटी नहीं करता है। फिर भी सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।