अररिया: बिहार के अररिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह को नेपाल के एक फोन नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरे मैसेज में धमकी देने वाले ने अपने भाई को जेल से छुड़वाने की मांग की है और ऐसा न करने पर गोली-बम से जान से मारने की धमकी दी है।
सूत्रों के अनुसार, धमकी का आरोप जेल में बंद कुख्यात अपराधी दिनेश राठौर के भाई विनोद राठौर पर लगाया गया है। धमकी भरा संदेश सांसद प्रदीप सिंह के फोन नंबर 8287978430 पर नेपाली नंबर 9779819067748 से भेजा गया था। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और सांसद के समर्थकों में भी गहरी नाराजगी देखी जा रही है।
सांसद प्रदीप सिंह ने इस धमकी के मामले में नगर थाना में लिखित आवेदन दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधी को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।