बिहार के अररिया से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक को दबंगों ने चोरी के शक पर ऐसी सजा दी कि रूह कांप जाए. पहले उसे बेरहमी से पीटा फिर उसके कपड़े उतारकर प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च भर दी. इस दौरान वहां मौजूद दबंग उसे गाली देते रहे. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं अब इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय जनता दल बिहार सरकार पर हमलावर हो गई है. आरजेडी ने कहा है कि बिहार में अपराधियों के मनोबल बढ़ा हुआ है, प्रदेश में गुंडाराज की स्थिति हो गई है.
घटना का ये वीडियो वाकई में डरावना है. वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ऐसा करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें युवक पर शक था कि उसने इलाके में चोरी की है, इसलिए उसके साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया.
पेन से प्राइवेट पार्ट में भरते रहे मिर्च
घटना का वीडियो अपने-आप में दिलदहलाने वाला है. मौके पर मौजूद लोग इंसानियत भूल गए और मानवता को शर्मसार करते हुए लोगों ने आरोपी के दोनों हांथ बांधे, एक ने उसे जोर से पकड़कर रखा और उसकी पैंट निकाल दी. युवक को डराकर आगे की ओर झुकाया, फिर उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्ची झोंक दी. युवक रोता रहा, चिल्लाता रहा, बिलखता रहा, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने पेन के जरिए जबरदस्ती लाल मिर्ची उसके प्राइवेट पार्ट में भर दी. युवक के हाथ बंधे हुए थे वो कुछ नहीं कर पा रहा था.
ऐसा करने के बाद लोगों ने उसे वापस पैंट पहनाई और उसे वहां रखे हुए स्टूल पर बिठाया. वहां मौजूद लोगों ने युवक का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घटनास्थल पर एक-दो नहीं करीब 10-12 लोग मौजूद थे. युवक के सामने मोबाइल फोन के बहुत से कैमरे खुले हुए थे. वहां मौजूद हर शख्स के लिए युवक का ये दृश्य रिकॉर्ड करना महज वहां मौजूद हर शख्स के लिए युवक के साथ की जा रही इस बर्बरता का सीन, महज उनको सोशल मीडिया पर मिलने वाली ढ़ेरों लाइक्स का वायरल कॉन्टेंट था.लोग यहां भी नहीं रुके और इस कृत्य का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्राइम पेट्रोल देखकर बनाया प्लान, 3 साल की बेटी का गला रेता और… दिल दहला देगी हैवान मां की कहानी
आरजेडी ने सरकार पर साधा निशाना
इस घटना पर आरजेडी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है और सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘महागुंडाराज-महाजंगलराज! यह तालिबान से भी बदतर है. CM को होश-ओ-हवास नहीं है. प्रतिदिन बिहार में सैकड़ों मर्डर हो रहे है.’