अरवल। बिहार के अरवल जिले में भाजपा नेता पर हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में भाजपा नेता मामूली रुप से जख्मी हुए हैं। वहीं, उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी भी हमले में क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सतेंद्र कुमार राय रविवार देर रात औरंगाबाद जिले में शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-139 पर खोखड़ी गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया।
भाजपा नेता ने बताया कि सभी बदमाश हथियार से लैस थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से आए थे। हमलावरों ने उनकी स्कॉर्पियो पर पत्थर फेंककर गाड़ी रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह जान बचकर भागने में सफल हो गए।
हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की- BJP नेता
पत्थर फेंके जाने से भाजपा नेता की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। शीशा टूट गया है। सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की। इस घटना के उपरांत स्थानीय थाने को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू दी है।
भाजपा नेताओं के बीच दहशत
इधर, भाजपा नेता पर हमले की खबर से पार्टी के नेताओं के बीच दहशत के साथ आक्रोश भी है। भाजपा नेताओं का कहना है कि जिले में लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। इसके पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी पर भी जानलेवा हमला किया गया था। मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी कराई गई थी। सभी ने मिलकर प्रशासन से दोनों घटना की जांच कराने के साथ मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।