Tuesday, December 5, 2023
HomeबिहारBIHAR: वरमाला के बाद आराम करने जा रहे थे बाराती, तभी फूलों...

BIHAR: वरमाला के बाद आराम करने जा रहे थे बाराती, तभी फूलों से सजी गाड़ी में बैठ फरार हुआ दूल्हा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पश्चिम चम्पारण. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक बेहद ही अटपटी खबर सामने आ रही है. दरअसल कुछ पल में शादी के बंधन में बंधने वाला एक दूल्हा वरमाला के बाद मंडप छोड़कर भाग गया. बस होना क्या था. दूल्हे के भागने के बाद बारातियों में खलबली मच गई और परिवार तथा रिश्तेदार उसे ढूंढने में लग गए. करीब आधे घंटे बाद पता चला कि जिस किराए के कार से दूल्हा आया था, उसपर ही बैठकर वह फरार हो गया है. उसका मोबाइल भी ऑफ था. कार चालक के मोबाइल पर संपर्क करने के बाद पता चला कि दूल्हा तो भाग गया. दूल्हे के भागने की सूचना जब लड़की पक्ष को मिली तो वे आक्रोशित हो गए और दूल्हे के पिता को बंधक बना लिया.

बता दें कि यह मामला बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है. सोमवार की रात गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के गिद्धौरा गांव से बारात आई थी. रात दस बजे के करीब पांच बस, कई लग्जरी गाड़ियां, बैंड-बाजा के साथ काफी धूमधाम से दुल्हन के दरवाजे पर बारात पहुंची. द्वार पूजा के बाद वरमाला का कार्यक्रम हुआ. बरातियों ने नाश्ता और भोजन भी किया. इसके बाद सभी बाराती आराम में आ गए. दूल्हे के पिता और अन्य लोग सोने की व्यवस्था में लगे थे. इधर, दुल्हन के घर में फेरे की तैयारी चल रही थी. इन सब के बीच दूल्हा फूलों से सजी गाड़ी में बैठकर फरार हो गया.

लड़की पक्ष का आरोप है कि दूल्हे राजा का प्रेम प्रसंग रहा होगा, इस वजह से वह मंडप से फरार हो गया. हालांकि, दूल्हे के पिता ने इस पर अनभिज्ञता जाहिर की है. वधु पक्ष के लोगों ने वर पक्ष के सकलदेव यादव समेत अन्य को बंधक बना लिया. वहीं, अन्य बाराती मौका देख भाग गए. फिलहाल मामले में पंचायती चल रही है. लड़की पक्ष शादी में खर्च और दूल्हा को उपहार के रूप में दिए करीब पांच लाख के फर्नीचर और अन्य समान वापस करने की मांग कर रहा है. थानाध्यक्ष प्रणय कुमार के अनुसार मामले में दोनों पक्ष आपस में पंचायती कर रहे हैं, थाने में आवेदन नहीं दिया है. शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

पंचायती के दौरान लड़की पक्ष ने शादी में खर्च के रूप में 7.65 लाख नगद और फर्नीचर समेत अन्य सामान वापस करने की मांग की है. जिला पार्षद प्रतिनिधि संजय गुप्ता ने बताया कि शादी से पहले दूल्हा के भागने की घटना के बाद लोग आक्रोशित हैं. दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर मामले को सुलझाया जा रहा है. लड़की पक्ष ने किसी को बंधक नहीं बनाया है. खर्च की राशि वापस करने के लिए रोका गया है, इसमें दूल्हे के पिता की कोई गलती नहीं है.

शादी में बवाल! नागिन डांस को लेकर आपस में भिड़े बाराती, जमकर चले लात-घूसे, 5 लोग घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News