Tuesday, December 5, 2023
HomeबिहारBIHAR: अब सहन नहीं कर सकती-मां को कह छात्रा ने खुद को...

BIHAR: अब सहन नहीं कर सकती-मां को कह छात्रा ने खुद को लगा ली आग, प्रेमी न्यूड तस्वीर वायरल करने की दे रहा था धमकी, मरने से पहले मां को कॉल किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भागलपुर। जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि ब्वॉयफ्रेंड के ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक छात्रा ने केरोसिन छिड़कर खुद को आग लगा ली। छात्रा को बचाने के लिए उसके पता दौड़े लेकिन लड़की ने पिता को धकेलकर अलग कर दिया।

घटना की जानकारी पीड़ित पिता ने जोगसर थानाध्यक्ष को दी। पिता के अनुसार, बेटी की चीखने की आवाज सुन दूसरे कमरे में मौजूद बीमार पिता उसे बचाने दौड़े लेकिन छात्रा ने पिता को धक्का देकर अलग गिरा दिया।

पिता ने आननफानन में एंबलेंस को कॉल की, तब तक छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मौके पर एंबुलेंस चालक पहुंचा लेकिन घटनास्थल का हाल देखकर वहां से भाग निकला।

इसके बाद पिता ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना बुधवार की देर रात की है। आरोप है कि छात्रा से दोस्ती कर एक छात्रा ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।

बिहार में गैंगरेप, मौसा के सामने से नाबालिग को किया अगवा; 8 युवकों ने की दरिंदगी

आरोप है कि छात्रा के ब्वायफ्रेंड कुंदन कुमार ने बुधवार की रात कॉल किया और अश्लील फोटो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने अपने मां को इसके बारे में जानकारी दी और उसने कहा कि वो ये सब सहन नहीं करेगी।

जानकारी के अनुसार, रात के 12 बजे घर मे निचले तल पर मौजूद तीन कमरों में एक में बेटी, दूसरे में पिता सोए हुए थे। मां कस्तूरबा विद्यालय में डयूटी पर सबौर प्रखंड क्षेत्र में थी।

मरने से पहले मां को कॉल किया

छात्रा ने मां को कॉल किया और कुंदन की हरकतों और धमकियों की जानकारी दी। इसके बाद उसने बस कॉल काटते ही अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल आग लगा ली।

जोगसर पुलिस गुरुवार की अल सुबह पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची। सबौर से छात्रा की मां भी घर पहुंच गई थी। मां ने बेटी के ब्वायफ्रेंड कुंदन की करतूतों की जानकारी पुलिस को दे दी है। जोगसर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार महिला पुलिस के सहयोग से शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद शुरू कर दी है।

Crime News: प्रेमिका की हत्या, शव के आरी से किए टुकड़े और फिर प्रेशर कुकर में उबाला

तातारपुर थानाक्षेत्र के सराय रोड स्थित एक इंटर स्तरीय स्कूल से इंटर की पढ़ाई करने वाली 17 वर्षीय छात्रा की कुंदन से बीते एक साल से दोस्ती थी। उसने दोस्ती का गलत फायदा उठा, उसकी अश्लील तस्वीर और वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली।

मां को भी रुपये के लिए कर रहा था ब्लैकमेल

छात्रा के पुश्तैनी मकान से सटे पड़ोसियों के कहना है कि कुंदन छात्रा के अलावा उसकी मां को भी रुपये के लिए ब्लैकमेल करने लगा था। मां-बेटी उसकी हरकतों से आजिज हो गई थी।

मृतका का मोबाइल जब्त

लोगों ने बताया कि छात्रा आरोपी के नम्बर को ब्लॉक करती तो दूसरे नंबर से कॉल करता था। इंटरनेट मीडिया पर उसकी न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। पुलिस छात्रा का मोबाइल जब्त कर जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News